onlinejob24

Bihar Anganwadi Cum Creche Vacancy 2025 – बिहार आंगनवाड़ी में निकली नई भर्ती यहां से करें आवेदन

Bihar Anganwadi Cum Creche Vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों आंगनबाड़ी-सह -क्रेच के संचालन के लिए विभिन्न कोटि के पदों पर संविदा के आधार पर नई विज्ञापन जारी की गई है। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है अगर आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को बिल्कुल ध्यान पूर्वक से जरूर पूरा पढ़े।

इसके अलावा इस लेख में हम आपको बिहार आंगनबाड़ी की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता क्या रहेगी। और आपकी आयु सीमा क्या रहनी चाहिए तथा इस वैकेंसी में आपकी वेतन क्या होने वाली है आदि की जानकारी विस्तार से बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

और अगर आप बिहार से जुड़े ऐसे ही हर एक अपडेट जैसे कि बिहार जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, योजना, एडमिशन, स्कॉलरशिप, रोजगार आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहे।

Bihar Anganwadi Cum Creche Vacancy 2025

Bihar Anganwadi Cum Creche Vacancy 2025
Bihar Anganwadi Cum Creche Vacancy 2025

Vacancy Details (Post Details)

पदों का नामकुल पदों की संख्या
क्रेच वर्कर01
सहायक क्रेच वर्कर01

Bihar Anganwadi Cum Creche Vacancy 2025 – Qualification

पदों का नामशैक्षणिक योग्यता
क्रेच वर्करइंटरमीडिएट अथवा समकक्ष उत्तीर्ण
सहायक क्रेच वर्करमैट्रिक अथवा समकक्ष उत्तीर्ण

Salary (मानदेय वेतन)

पदों का नामSalary
क्रेच वर्कर5500/-
सहायक क्रेच वर्कर3000/-

Age Limit (आयु सीमा)

How to Apply In Bihar Anganwadi Cum Creche Vacancy 2025

यदि आप भी इस वैकेंसी में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को बिल्कुल ध्यान पूर्वक से फॉलो करें-

  1. सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पेज पर आ जाना है। (bihar.s3waas.gov.in)
  2. अब यहां पर आपको शेखपुरा जिले पर क्लिक करना है।
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको नोटिस विकल्प के अंदर रिक्रूटमेंट का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. यहां पर आपको Advertisement for contractual employment on vacant posts of Anganwadi cum Creche – Child Development Project Officer’s Office, Sheikhpura Sadar (Shekhpura) का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद आपके सामने इस वैकेंसी का ऑफिशियल विज्ञापन खुल जाएगा इसे बिल्कुल ध्यानपूर्वक से पढ़ लेना है।
  6. अब आपको इसके पेज नंबर 3 और 4 को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा लेना है। (आवेदन फॉर्म होगा)
  7. अब इस आवेदन फार्म को बिल्कुल ध्यान पूर्वक से भरकर अंतिम तिथि से पहले डाक के माध्यम से कार्यालय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शेखपुरा सदर, (शेखपुरा) में समर्पित करना है।

Important Date

Apply Start Date05.03.2025
Apply Last Date15.03.2025

Important Link

Download NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Exit mobile version