onlinejob24

Bihar Assistant Creche Worker Vacancy 2025 – बिहार के सभी जिले में इंटर पास के लिए निकली भर्ती आवेदन हुआ शुरू

Bihar Assistant Creche Worker Vacancy 2025: हेलो दोस्तों बिहार की महिलाओं के लिए बिहार के सभी जिलों में सहायक क्रेच वर्कर एवं क्रेच वर्कर की नई बहाली की नियुक्ति की जा रही है अगर आप भी इंटरमीडिएट या फिर ग्रेजुएशन उत्तीर्ण है तो आप इस वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं और आप आवेदन कैसे करेंगे यह जानकारी इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताई गई है।

इसलिए आपसे नम्र निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को बिल्कुल ध्यानपूर्वक से पूरा पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस वैकेंसी से जुड़ी काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां बताएंगे जैसे कि यह वैकेंसी अभी किस-किस जिले में निकाली गई है और आवेदन की प्रक्रिया कब से कब तक चलेगी आदि तो चलिए शुरू करते हैं।

Bihar Assistant Creche Worker Vacancy 2025

Bihar Assistant Creche Worker Vacancy 2025
Bihar Assistant Creche Worker Vacancy 2025

Bihar Assistant Creche Worker Vacancy 2025 – Overview

Name of ArticleBihar Assistant Creche Worker Vacancy 2025
CategoryBihar Job
Name of AuthorityWCDC
Name of PostAssistant Creche Worker & Creche Worker
No. of Total PostDistrict
Mode of ApplyOffline
Last DateDistrict Wise
Official Websitewww.bihar.s3waas.gov.in

Bihar Assistant Creche Worker Vacancy 2025 – यह वैकेंसी अभी किस-किस जिले में निकाली गई है

जैसा कि हमने इस लेख के ऊपर आपको बताया था कि बिहार की है वैकेंसी बिहार के सभी जिलों में निकाली जा रही है और अभी फिलहाल यह वैकेंसी किस-किस जिले में जारी की गई है और इन जिलों में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या रहेगी और पदों की संख्या के साथ सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है-

गया

आवेदन करने की प्रक्रिया 05 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक चलेगा।

पदों का नामकुल पदों की संख्यासमेकित मासिक पारिश्रमिक
क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)0114730 रुपए
सहायक क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)0111640 रुपए

कैमूर (भभुआ)

आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 है।

पदों का नामकुल पदों की संख्यासमेकित मासिक पारिश्रमिक
क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)0114730 रुपए
सहायक क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)0111640 रुपए

अररिया जिला

आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2025 है।

पदों का नामकुल पदों की संख्यासमेकित मासिक पारिश्रमिक
क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)0114730 रुपए
सहायक क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)0111640 रुपए

Education Qualification

यदि आप बिहार की ऐसी महिला है जो की इंटरमीडिएट यानी की 12वीं कक्षा पास है तो आप सहायक क्रेच वर्कर के पद में आवेदन करने के लिए एलिजिबल है और अगर आप क्रेच वर्कर पदों में आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होगा अधिक जानकारी के लिए नीचे बताए गए टेबल को ध्यानपूर्वक से पढ़े-

पदों का नामशैक्षणिक योग्यता
क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए
सहायक क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)इंटरमीडिएट अथवा 12वीं पास होना चाहिए

Bihar Assistant Creche Worker Vacancy 2025 – How to Apply Step by Step Process

बिहार सहायक क्रेच वर्कर एवं क्रेच वर्कर वैकेंसी 2025 में आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे बताई गई है जिसे फॉलो करके आप बिलकुल आसानी से आवेदन कर सकते हैं-

  1. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार के NIC पोर्टल पेज पर आ जाना है
  2. अब यहां पर आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने जिले के अनुसार जिले को सिलेक्ट करके क्लिक कर देना है
  3. क्लिक करने के बाद आपको यहां पर नोटिस विकल्प के अंदर रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  4. अब यहां पर आपको Notice for Recruitment of Creche Worker and Assistant Creche Worker का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है (अगर यह वैकेंसी आपके जिले में उपलब्ध रहेगी तभी आपको इस विकल्प का ऑप्शन देखने को मिलेगा)
  5. क्लिक करने के बाद इस वैकेंसी का ऑफिशियल विज्ञापन खुलेगा जिसे आपको ज्ञानपुर से पढ़ लेना है
  6. अब आपको इसके अंत वाले पेज पर आना है जहां पर आपको आवेदन फार्म को डाउनलोड करके प्रिंट आर्ट निकलवा लेना है
  7. अब अंत में अपना बायोडाटा फोटोग्राफ शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र की स्वअभीप्रमाणित छाया प्रति के साथ अंतिम तिथि से पहले अधीक्षक, मंडल कारा, अपने जिले के अनुसार कार्यालय में हाथों-हाथ स्वीकार किए जाएंगे।

नोट – आवेदन करने से पहले आप अपने जिले के अनुसार नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ ले क्योंकि हर जिले में आवेदन करने की प्रक्रिया अलग रखी गई है। क्योंकि किसी-किसी जिले में ईमेल के माध्यम से आवेदन भेजना होगा

Important Link (महत्वपूर्ण लिंक)

Download Gaya District NotificationClick Here
Download Kaimur District NotificationClick Here
Download Araria District NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Exit mobile version