Bihar One Stop Center Vacancy 2025 – Apply Started, Notification

Bihar One Stop Center Vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों बिहार में महिला एवं बाल विकास के द्वारा केस वर्कर, रात्रि प्रहरी सहित निम्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया जिसमें आवेदन भी शुरू कर दिया गया और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 रखी गई है।

अगर आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पूरा पढ़े, क्योंकि इस लेख में हम आपको इस वैकेंसी जुड़ी काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार पूर्वक से प्रदान करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

और अगर आप बिहार से जुड़े ऐसे ही हर एक अपडेट जैसे कि बिहार जॉब एडमिट कार्ड रिजल्ट योजना स्कॉलरशिप रोजगार आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहे।

Bihar One Stop Center Vacancy 2025

Bihar One Stop Center Vacancy 2025
Bihar One Stop Center Vacancy 2025

Bihar One Stop Center 2025 – Post Details

हम आपको बता दें कि महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा निकाली गई है वैकेंसी बिहार के खगड़िया जिले में निकाली गई है जिसमें काफी सारे पोस्ट शामिल है और उन पोस्टों में अलग-अलग पदों की संख्या रखी गई है जो कि नीचे टेबल के अनुसार विस्तार से मेंशन की गई है-

पद का नाम एवं कार्य दायित्वपदों की संख्या एवं कोटि
केस वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)01 (अनारक्षित)
01 (अत्यंत पिछड़ा वर्ग)
बहुउद्देशीय कमी/ कुक01 (अनारक्षित)
01 (अत्यंत पिछड़ा वर्ग)
रात्रि प्रहरी/ सुरक्षा कर्मी01 (अनारक्षित)
01 (अत्यंत पिछड़ा वर्ग)
01 (अनुसूचित जाति)
पारा मेडिकल परसन (अंशकालिक महिला हेतु आरक्षित)01 (अनारक्षित)

Bihar One Stop Center Vacancy 2025 – Salary

पद का नाम एवं कार्य दायित्वमानदेय कर्मियों के नियमानुसार मूल मानदेय का अतिरिक्त EPF तथा ESIC देय होगी
केस वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)₹22,000
बहुउद्देशीय कमी/ कुक₹13,000
रात्रि प्रहरी/ सुरक्षा कर्मी₹13,000
पारा मेडिकल परसन (अंशकालिक महिला हेतु आरक्षित)₹8,000 (समेकित EPF तथा ESIC देय नहीं)

How to Apply in Bihar One Stop Center Vacancy 2025

अगर आप भी बिहार वन स्टॉप सेंटर वेकेंसी 2025 में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को बिल्कुल ध्यान पूर्वक से फॉलो करें-

  1. सबसे पहले आपको इसके अधिकारी वेबसाइट पर आ जाना है (bihar.s3waas.gov.in)
  2. अब आपके यहां पर खगड़िया जिले का सेलेक्ट करना है
  3. जहां पर आपको इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा
  4. उस नोटिफिकेशन में आवेदन फार्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा लेना है
  5. अब इस आयोजन फॉर्म को भर के नीचे बताए ईमेल के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले भेज देना है

ईमेल आईडी :- dhewkhagaria@gmail.com

Important Date

आवेदन करने की प्रारंभ तिथिआवेदन शुरू कर दिया गया है
आवेदन करने की अंतिम तिथि10.03.2025

Important Link

Download NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

Leave a Comment