Bihar Ration Dealer Bharti 2025 – बिहार के सभी जिलों में राशन डीलर की निकली बंपर भर्ती यहां से करें आवेदन

Bihar Ration Dealer Bharti 2025: नमस्कार दोस्तों यदि आप बिहार के निवासी हैं और बिहार में राशन डीलर वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि बिहार के सभी जिलों में धीरे-धीरे राशन डीलर की वैकेंसी जारी की जा रही है और अभी किस-किस जिले में यह वैकेंसी जारी है यह जानकारी इस लेख में हम आपको बताएंगे।

इसलिए आप इस लेख को बिल्कुल ध्यान पूर्वक से पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हमने आवेदन की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है और अंत में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण लिंक भी देंगे जो आपके लिए बहुत लाभदायक होने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं।

Bihar Ration Dealer Bharti 2025

Bihar Ration Dealer Bharti 2025
Bihar Ration Dealer Bharti 2025
लेख का नामबिहार राशन डीलर 2025
लेख का प्रकारबिहार जॉब
विभाग का नामबिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
किस-किस जिले में अभी राशन डीलर की वैकेंसी निकली हैइस लेख में बताई गई है
आवेदन कैसे करना होगाऑफलाइन करना होगा
आवेदन के अंतिम तिथिहर जिले के अनुसार अलग-अलग रखी गई है
कुल पदों की संख्याहर जिले के अनुसार अलग-अलग रखी गई है
आवेदन भेजने का तरीकानिबंधित डाक द्वारा सम्बंधित जिला आपूर्ति कार्यालय में
अधिकारी वेबसाइटwww.bihars3waas.gov.in

राशन डीलर क्या होता है

राशन डीलर सरकार के द्वारा नियुक्त हुआ व्यक्ति है जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सभी आवश्यक वस्तुएं जैसे चावल गेहूं का तेल आदि लाभार्थियों तक पहुंचाता है। यह सेवा खासकर सभी गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए होता है। राशन डीलर का कार्य न केवल व्यापारिक लाभ देता है बल्कि इसके अलावा सामाजिक सेवा और सामान भी प्रदान करने का कार्य करता है।

राशन डीलर में लगने वाली जरूरी दस्तावेज

यदि आप भी बिहार राशन डीलर वैकेंसी 2025 में आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो की निम्नलिखित है-

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (दसवीं पास का)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र यदि आवश्यकता पड़ेगी तब
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • इसके अलावा बैंक खाता का विवरण एवं पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार राशन डीलर वैकेंसी 2025 में वेतन और इसके अन्य लाभ

  • राशन डीलर को सरकारी कमीशन के आधार पर आए प्राप्त होगी
  • स्थिर व्यवसाय के साथ सामाजिक प्रतिष्ठा
  • प्रशिक्षण मिलने पर वैवसाई कौशल में वृद्धि
  • स्थान स्तर पर रोजगार का अवसर प्रदान होगा

बिहार राशन डीलर वैकेंसी 2025 के बारे में

जैसा कि इस देख के ऊपर हमने आपको बताया था कि बिहार राशन की यह वैकेंसी बिहार के हर एक जिले में अलग-अलग तिथि के अनुसार निकल जा रही है और यह वैकेंसी अभी किसकी जिले में निकाली गई है इसकी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है।

गोपालगंज (Gopalganj)

आवेदन करने की प्रक्रिया 12 सितम्बर 2025 से प्रारंभ की जाएगी जो की 27 सितम्बर 2025 तक चलेगी।

वर्गों के नाम (Category)कुल पदों की संख्या
अनुसूचित जाति11
अनुसूचित जनजाति04
अत्यंत पिछड़ा वर्ग09
पिछड़ा वर्ग06
पिछड़े वर्गों की महिलाएं00
गैर आरक्षित12
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग06

जमुई (Jamui)

आवेदन करने की प्रक्रिया 01 सितम्बर 2025 से प्रारंभ की जाएगी जो की 20 सितम्बर 2025 तक चलेगी।

वर्गों के नाम (Category)कुल पदों की संख्या
अनुसूचित जाति14
अनुसूचित जनजाति (महिला)01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग15
पिछड़ा वर्ग10
पिछड़े वर्गों की महिलाएं03
गैर आरक्षित34
अनारक्षित34

पूर्वी चम्पारण (East Champaran)

आवेदन करने की प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से प्रारंभ की जाएगी जो की 11 सितम्बर 2025 तक चलेगी।

वर्गों के नाम (Category)कुल पदों की संख्या
अनारक्षित13
आरक्षित महिला02
पिछड़ा वर्ग03
पिछड़े वर्ग की महिला06
अत्यंत पिछड़ा वर्ग29
अत्यंत पिछड़े वर्ग की महिला03
अनुसूचित जाति19
अनुसूचित जाति के महिला06
अनुसूचित जनजाति03
अनुसूचित जनजाति की महिला01
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग06
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला01

मधुबनी (Madhubani)

आवेदन करने की प्रक्रिया 07 अगस्त 2025 से प्रारंभ की जाएगी जो की 06 सितम्बर 2025 तक चलेगी।

अनुमंडल का नामकुल पदों की संख्या
सदर, मधुबनी104
जयनगर21
बेनीपट्टी28
फुलपरास43

बिहार राशन डीलर वैकेंसी 2025 की कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपको ध्यान रखनी होगी

  • इस वैकेंसी में आपको आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही इसके आवेदन फार्म को भेजना होगा
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज स्पष्ट और सही होने भी जरूरी है
  • गलत जानकारी देने पर आपका आवेदन रद्द भी हो सकता है
  • इस आवेदन फार्म को निबंध द्वारा जमा करें, व्यक्तिगत रूप से जमा करने से बचे।
  • आवेदन के स्व-सत्यापित दस्तावेज जरूर संलग्र करें

बिहार राशन डीलर वैकेंसी 2025 में आवेदन कैसे करें

अगर आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन ऑफ़लाइन के माध्यम से होगा जिसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे बताई गई है-

  • सबसे पहले आपको इस लेख के नीचे इंपॉर्टेंट है लिंक का क्षेत्र देखने को मिलेगा जहां पर चले जाना है
  • अब यहां पर अपने जिले के अनुसार आपको नोटिफिकेशन के सामने क्लिक हेयर के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आपके सामने इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन खुल जाएगा और उसके अंत वाले पेज में एप्लीकेशन फॉर्म देखने को मिलेगा
  • जिसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट करवा लेना है और बिल्कुल ध्यान पूर्वक से भर देना है
  • अब इस आप आवेदन फॉर्म को नोटिफिकेशन में बताए गए पते पर अंतिम तिथि से पहले स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज देना है।

नोट – आप हम आपको बता दे की आवेदन फार्म भेजने का पता हर एक जिले के अनुसार अलग-अलग रखा गया है जिसकी जानकारी हर जिले नोटिफिकेशन के अनुसार बताई गई है, इसलिए आवेदन करने के लिए आप अपने जिले का नोटिफिकेशन एक बार जरूर पढ़ ले।

बिहार राशन डीलर वैकेंसी 2025 जिलेवार नोटिफिकेशन का लिंक

गोपालगंज जिले का नोटिफिकेशनडाउनलोड करें
जमुई जिले का नोटिफिकेशनडाउनलोड करें || Application Form
पूर्वी चंपारण का नोटिफिकेशनडाउनलोड करें
मधुबनी का नोटिफिकेशनडाउनलोड करें || Application Form

निष्कर्ष:-

हमने उम्मीद अच्छी बिहार राशन डीलर वैकेंसी 2025 आपको बेहद पसंद आया होगा। यह वैकेंसी इन लोगों के लिए सुनहरा उसे या जब समाज सेवा के साथ-साथ खुद का वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है लेकिन सही दस्तावेज और सही समय पर आवेदन करना भी आवश्यक है।

FAQ’s

क्या बिहार राशन डीलर वैकेंसी 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क देना होगा?

नहीं इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा लेकिन स्व-सत्यापित दस्तावेजों लगाना आवश्यक है।

बिहार राशन डीलर वैकेंसी 2025 में आवेदन भेजने की अंतिम तिथि क्या है?

बिहार राशन डीलर 2025 में आवेदन निरंतरित डाक द्वारा भेजा जाएगा और इसमें आवेदन के अंतिम तिथि हर जिले के अनुसार अलग-अलग रखी गई है।

क्या बिहार राशन मिलेगा वैकेंसी 2023 में ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है?

नहीं, बिहार Ration Dealer वैकेंसी 2025 में आवेदन ऑफ़लाइन करना होगा और वह भी निबंधित डाक द्वारा जमा करना होगा।

1 thought on “Bihar Ration Dealer Bharti 2025 – बिहार के सभी जिलों में राशन डीलर की निकली बंपर भर्ती यहां से करें आवेदन”

Leave a Comment